वर्ल्ड अपडेट्स:अमेरिका- FBI के पूर्व डायरेक्टर जेम्स कोमी के खिलाफ केस दर्ज; झूठा बयान देने का आरोप
आरोप यह है कि कोमी ने 30 सितम्बर 2020 को सीनेट समिति के सामने गवाही के दौरान झूठ बोला था। कोमी कहा था कि उन्होंने कभी किसी पत्रकार को रूस की जांच से जुड़ी जानकारी देने के लिए गुमनाम सोर्स के तौर पर अपॉइन्ट नहीं किया। अभियोजकों का कहना है कि यह बयान सबूत के विपरीत था।
यह कदम ऐसे समय पर उठाया गया है जब राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने हाल ही में खुले मंच से अपने अटॉर्नी जनरल पाम बॉन्डी से कोमी और अन्य राजनीतिक विरोधियों पर कार्रवाई करने की मांग की थी।
कोमी और ट्रम्प का टकराव पुराना है। मई 2017 में ट्रम्प ने उन्हें एफबीआई डायरेक्टर पद से हटा दिया था। इसके बाद विशेष वकील रॉबर्ट मुलर ने इस बर्खास्तगी की जांच न्याय में बाधा डालने (Obstruction of Justice) के संभावित मामले के तौर पर की थी।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें