सूर्या ने जीत भारतीय सेना को समर्पित की:पाकिस्तानी प्लेयर्स से हाथ नहीं मिलाया; दुबई स्टेडियम में 'भारत माता की जय' के नारे गूंजे
खास बात यह रही कि मैच जीतने के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी प्लेयर्स से हाथ नहीं मिलाया। इससे पहले टॉस के वक्त भी सूर्या ने PAK कप्तान सलमान अली आगा से हाथ नहीं मिलाया था। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में टॉस के वक्त और मैच के बाद प्रतिद्विंद्वी खिलाड़ियों का हाथ-मिलाना कर्टसी माना जाता है। मतलब एक-दूसरे के लिए सम्मानजनक व्यवहार। भारतीय टीम ने संदेश दे दिया कि एशिया कप में खेलना इस टूर्नामेंट के लिए उसका कमिटमेंट है, लेकिन पाकिस्तानी खिलाड़ियों से कर्टसी निभाने का उनका कोई इरादा नहीं है
पढ़िए IND vs PAK मैच के टॉप-13 मोमेंट्स...
1. सूर्या ने कहा- हम पहलगाम हमले के पीड़ित परिवारों के साथ
प्रजेंटेशन के अंत में सूर्या ने कहा, हम पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ित परिवारों के साथ खड़े हैं। हम अपनी एकजुटता दिखाते हैं और आज की जीत हम इंडियन आर्म्ड फोर्स को डेडिकेट करते हैं।
2. सिक्स के साथ दिलाई जीत, पाकिस्तानी प्लेयर्स से हाथ नहीं मिलाया
16वें ओवर की पांचवीं बॉल पर सूर्यकुमार यादव ने सिक्स लगाकर मैच जिताया। उन्होंने सुफियान मुकीम की बॉल पर लॉन्ग ऑन के ऊपर से सिक्स लगाया। मैच जीतने के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों के साथ हाथ नहीं मिलाया।
3. भारतीय फैंस ने भारत माता की जय के नारे लगाए भारतीय पारी के 8वें ओवर के बाद इंडियन फैंस ने टीम को सपोर्ट करते हुए 'भारत माता की जय' के नारे लगाए। इस समय भारत को जीत के लिए 57 रन की जरूरत थी। स्टेडियम में करीब 70% फैंस भारतीय टीम के सपोर्टर थे।
5. पंड्या ने पहले ओवर में विकेट दिलाया, अयूब शून्य पर आउट
हार्दिक पंड्या ने भारत को पहले ही ओवर में विकेट दिलाया। उनकी पहली बॉल वाइड रही। फिर पंड्या ने ऑफ स्टंप के बाहर लेंथ बॉल डाली। इसे सईम अयूब ने पॉइंट पर खेल दिया। जहां जसप्रीत बुमराह ने कैच पकड़ किया। सईम अयूब खाता भी नहीं खोल सके। वे लगातार दूसरे मैच में शून्य पर आउट हुए। पंड्या के इस ओवर से 5 रन आए।
6. फखर रिव्यू लेकर आउट होने से बचे
इसी ओवर की दूसरी बॉल पर बुमराह ने मोहम्मद हारिस को हार्दिक पंड्या के हाथों कैच कराया। बुमराह ने गुड लेंथ बॉल डाली, जिस पर हारिस ने लेग साइड पर बड़ा शॉर्ट खेलना चाहा। यहां टाइमिंग सही नहीं रही। बॉल डीप बैकवर्ड स्क्वायर लेग के ऊपर खड़ी हो गई। जहां हार्दिक पंड्या ने दौड़ते हुए कैच पकड़ा।
7. सलमान को जीवनदान, अगले ओवर में आउट
आगा ने रिव्यू लिया और हॉक-आई के मुताबिक, गेंद बैट को चकमा देकर लेग स्टंप के बाहर निकल रही थी। पाकिस्तान का यह दूसरा सफल रिव्यू रहा। हालांकि, 10वें ओवर की आखिरी बॉल पर अक्षर पटेल ने सलमान आगा को 3 रन पर आउट कर दिया।
8. कुलदीप ने कैच छोड़ा, अगली दो बॉल पर दो विकेट लिए
13वें ओवर की लगातार दो बॉल पर चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव ने दो मौके बनाए। कुलदीप ने ओवर की तीसरी बॉल शॉर्ट ऑफ लेंथ की फेंकी। हसन नवाज ने सामने की तरफ शॉट खेला। कुलदीप ने खुद की बॉल पर डाइव लगाई, लेकिन कैच नहीं पकड़ सके।
अगली ही बॉल पर कुलदीप ने हसन को आउट कर दिया। इस बार हसन ने फुल लेंथ बॉल पर स्वीप शॉट खेला। बॉल, बैट पर सही से कनेक्ट नहीं हुई और अक्षर पटेल ने आसान-सा कैच लपक लिया। ओवर की पांचवीं बॉल पर कुलदीप ने ओवर का दूसरा विकेट भी निकाला। उन्होंने मोहम्मद नवाज को शून्य के स्कोर पर LBW आउट कर दिया।
9. साहिबजादा फरहान को जीवनदान
14वें ओवर की दूसरी बॉल पर पाकिस्तान के ओपनर बल्लेबाज साहिबजादा फरहान रिव्यू लेकर आउट होने से बचे। यहां फरहान ने अक्षर पटेल की फुल लेंथ बॉल पर डिफेंस किया था। बॉल उनके पैड पर लगी। भारतीय प्लेयर्स की अपील पर अंपायर ने आउट दे दिया। फरहान ने रिव्यू लिया और रिप्ले में पता चला कि बॉल लेग स्टंप मिस कर रही थी।
10. अभिषेक ने चौके से खाता खोला
128 रन का टारगेट चेज कर रही भारतीय टीम की शुरुआत ओपनर अभिषेक शर्मा ने चौके के साथ की। उन्होंने शाहीन शाह अफरीदी के पहले ओवर की पहली दो बॉल पर बाउंड्री लगाई। उन्होंने पहली बॉल पर चौका और दूसरी बॉल पर सिक्स लगा दिया।
11. लगातार 2 चौके लगाने के बाद गिल स्टंपिंग आउट हुए
दूसरे ओवर में भारत ने अपना पहला विकेट गंवाया। सईम अयूब ने ओवर की आखिरी बॉल बाहर की तरफ फेंकी। गिल आगे निकलकर शॉट खेलना चाहते थे, लेकिन वे यहां चूक गए और विकेटकीपर मोहम्मद हारिस ने उन्हें स्टंपिंग आउट कर दिया। गिल 10 रन बनाकर आउट हुए। विकेट से पहले गिल ने लगातार 2 चौके लगाए थे।
12. तिलक ने 98 मीटर का सिक्स लगाया
10वें ओवर की पहली बॉल पर तिलक वर्मा ने 98 मीटर लंबा सिक्स लगा दिया। सुफियान मुकीम ने बॉल हवा में फेंकी। तिलक ने एक घुटने पर बैठकर स्लॉग स्वीप खेला और बॉल स्टेडियम के दूसरे टियर में बैठे दर्शकों के पास पहुंची दी।
13. नवाज से तिलक का कैच छूटा
11वें ओवर में तिलक वर्मा को जीवनदान मिला। खुद की ही बॉलिंग पर मोहम्मद नवाज से तिलक का आसान-सा कैच छोड़ दिया। तिलक ने ओवर की चौथी बॉल पर गलती से गेंदबाज की दिशा में शॉट खेल दिया, लेकिन नवाज कैच पकड़ नहीं सके। उन्होंने बॉल को पकड़ने के तीन प्रयास किए, लेकिन सफलता नहीं मिली। इसी ओवर में सूर्यकुमार यादव LBW होने से बच गए। यहां पाकिस्तान ने रिव्यू भी गंवा दिया।









कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें