पंजाब में बाढ़ को लेकर सिरसा में किसानों की मीटिंग:बोले-राशन और पशु चारा भेजा जा रहा, खेतों में रेत जमा
पंजाब में बाढ़ से हुए नुकसान को देखते हुए सिरसा में आज यानी मंगलवार को किसानों ने मीटिंग की। उन्होंने बताया कि पंजाब में हजारों गांव, फसलें और पशुधन को भारी नुकसान हुआ है। बीकेई प्रदेशाध्यक्ष लखविंदर सिंह औलख ने इसकी अगुवाई की। उन्होंने कहा कि लगातार हो रही बारिश से स्थिति अभी भी सामान्य नहीं है।
अधिकांश क्षेत्रों में अगली छमाही की फसल की बुवाई भी संभव नहीं है। गांवों में पानी भरने और पशुओं की मौत से हालात और बिगड़ सकते हैं। बीमारियों के फैलने का खतरा बना हुआ है। खेतों में कई फुट रेत जमा हो गई है, जिसे साफ करने में काफी समय लगेगा।
औलख ने याद दिलाया कि पंजाब ने आजादी से पहले और बाद में देश के लिए बड़ी कुर्बानियां दी हैं। सुनामी, भूकंप और कोरोना जैसी आपदाओं में पंजाब हमेशा मदद के लिए आगे रहा है। अब जब पंजाब मुसीबत में है, देश के हर प्रांत से मदद भेजी जा रही है। हरियाणा के गांवों से राशन, सूखा पशु चारा और राहत सामग्री इकट्ठा की जा रही है। इसी संदर्भ में सिरसा जिले के किसानों से राहत सामग्री इकट्ठा करने के लिए विचार-विमर्श किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें