अफगानिस्तान में फिर भूकंप आया, अबतक 1400 लोगों की मौत:तालिबान ने दुनिया से मदद मांगी, भारत ने 15 टन फूड आइटम और 1000 टेंट भेजे
अफगानिस्तान में एक बार फिर से भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। मंगलवार को दक्षिण-पूर्वी हिस्से में 5.5 तीव्रता का भूकंप आया। इससे पहले अफगानिस्तान के जलालाबाद में रविवार रात 6.0 तीव्रता का भूकंप आया था।
भूकंप से मरने वालों की संख्या अब तक 1411 हो गई है, जबकि घायलों का आंकड़ा 3250 से ज्यादा हो गया है। रविवार को जिस वक्त भूकंप आया तब ज्यादातर लोग सो रहे थे, इस वजह से वे इमारतों के मलबे में दब गए। न्यूज एजेंसी AP के मुताबिक तालिबान ने इसकी जानकारी दी है।
अफगानिस्तान की तालिबान सरकार ने दुनियाभर से मदद मांगी हैं। इसके बाद भारत ने मदद के लिए 1000 टेंट काबुल भेजे हैं। साथ ही, 15 टन खाने का सामान काबुल से कुनार भेजा।
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने X पर लिखा कि भारत आगे भी राहत सामग्री भेजेगा। 2021 में तालिबान सरकार बनने के बाद अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं ने अफगानिस्तान की मानवीय सहायता रोक दी थी।
भूकंप से तबाही की 10 फुटेज...




PM मोदी ने भी संवेदना जताई
>PM मोदी ने अफगानिस्तान में आए भूकंप पर दुख जताया है। उन्होंने X पर लिखा-srcset="https://images.bhaskarassets.com/webp/thumb/512x0/web2images/521/2025/09/02/normal-text-quote-9_1756799916.png" style="box-sizing: border-box; margin: 0px; padding: 0px;" type="image/webp">







कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें