गुरुवार, 23 अक्टूबर 2025

 

श्रीलंका में विपक्षी नेता की गोली मारकर हत्या, हमलावर मौके से फरार


श्रीलंका में बुधवार को एक विपक्षी नेता लसंत विक्रमसेकरा की उनके कार्यालय में गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने बताया कि 38 साल के विक्रमसेकरा वेलिगामा शहर के काउंसिल चेयरमैन थे। वे आज अपने कार्यालय में लोगों से मिल रहे थे। तभी एक बंदूकधारी अंदर घुसा और रिवॉल्वर से कई गोलियां चलाईं।

हमले में कोई और घायल नहीं हुआ। हत्यारा मौके से फरार हो गया। पुलिस ने कहा- हत्यारे को पकड़ने के लिए जांच शुरू हो गई है। अभी यह साफ नहीं है कि हत्या का मकसद क्या था।

विक्रमसेकरा विपक्षी पार्टी समागी जन बलवेगया (SJB) के सदस्य थे। उनकी पार्टी और सत्ताधारी पार्टी के बीच वेलिगामा काउंसिल के कंट्रोल को लेकर सियासी लड़ाई चल रही थी।

श्रीलंका में इस साल हिंसक अपराध बढ़े हैं, जिनमें ज्यादातर ड्रग गिरोहों और संगठित अपराध से जुड़े हैं। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, 100 से ज्यादा गोलीबारी की घटनाओं में कम से कम 50 लोग मारे गए हैं।

यह हत्या पिछले साल राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके की सरकार के सत्ता में आने के बाद किसी राजनेता की पहली हत्या है। उनकी सरकार ने कानून-व्यवस्था बहाल करने का वादा किया था।

अंतरराष्ट्रीय मामलों से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें...

इजराइल बोला- सुरक्षा के लिए अमेरिका के भरोसे नहीं हैं, अपने फैसले खुद करेंगे

इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बुधवार को कहा कि इजराइल अपनी सुरक्षा का फैसला खुद करेगा और वह सिक्योरिटी के लिए अमेरिका के भरोसे नहीं है। उन्होंने यह बात अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के साथ गाजा में युद्धविराम पर चर्चा से पहले कही।

नेतन्याहू ने कहा- हम अमेरिका के संरक्षण में नहीं हैं। इजराइल अपनी सुरक्षा खुद तय करेगा। यह बयान इसलिए दिया गया क्योंकि कुछ लोग चिंता जता रहे थे कि गाजा में अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा बल की तैनाती से इजराइल के हमले रुक सकते हैं।

वेंस ने पत्रकारों से कहा कि शांति लाना मुश्किल है, लेकिन वे उम्मीद से भरे हैं। उन्होंने कहा- हमारा काम हमास को हथियार छोड़ने के लिए मजबूर करना, गाजा का दोबारा निर्माण करना और इजराइल को हमास के खतरे से बचाना है। यह आसान नहीं, लेकिन हम कोशिश कर रहे हैं।

वेंस ने इजराइल के राष्ट्रपति इसहाक हर्जोग से भी मुलाकात की और कहा कि वह शांति को स्थायी बनाने के लिए आशावादी हैं। उन्होंने इजराइली बंधकों के परिवारों से भी बात की।

उनके साथ अमेरिका के मिडिल ईस्ट में विशेष प्रतिनिधि स्टीव विटकॉफ और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के दामाद जेरेड कुशनर भी थे। इजराइल ने बताया कि अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो शुक्रवार को नेतन्याहू से मिलने आएंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें