वर्ल्ड अपडेट्स:ब्रिटेन में भारतीय मूल की युवती से दुष्कर्म, एक आरोपी हिरासत में
वेस्ट मिडलैंड्स पुलिस के मुताबिक, शनिवार शाम उन्हें वॉलसॉल के पार्क हॉल इलाके में सड़क पर एक महिला के रोते हुए देखे जाने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचने पर पुलिस को पता चला कि महिला के साथ दुष्कर्म हुआ है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी एक गोरा पुरुष है, जिसकी उम्र करीब 30 साल है। उसके बाल छोटे हैं और घटना के वक्त वह काले कपड़े पहने था। जांच का नेतृत्व कर रहे डिटेक्टिव सुपरिंटेंडेंट रोनन टायरर ने कहा, “यह एक बेहद भयावह वारदात है।
हालांकि पुलिस ने पीड़िता की पहचान गुप्त रखी है, लेकिन स्थानीय संगठनों का कहना है कि वह पंजाबी महिला है। सिख फेडरेशन यूके ने कहा कि वॉलसॉल में जिस युवती के साथ नस्लीय दुष्कर्म हुआ है, वह पंजाबी मूल की है।
अंतरराष्ट्रीय मामलों से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें...
ट्रम्प ने मस्क की तारीफ की, कहा- वे बहुत समझदार इंसान, मैं उन्हें पसंद करता हूं

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने टेस्ला के मालिक और अपने पुराने सहयोगी इलॉन मस्क की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि मस्क बहुत अच्छे और काबिल इंसान हैं।
उन्होंने कहा कि इलॉन अच्छे इंसान हैं और बहुत समझदार हैं। वे मुझे पसंद हैं और मुझे लगता है कि मैं हमेशा उन्हें पसंद करूंगा।
ट्रम्प और मस्क दोनों के काफी अच्छे रिश्ते थे, लेकिन जून 2025 में 'वन बिग ब्यूटीफुल बिल' को लेकर झगड़ा हो गया था। मस्क ने ट्रम्प को एहसान फरामोश तक बता दिया था, जिसके बाद ट्रम्प ने उन्हें देश से निकालने की धमकी दी थी।
हालांकि सितंबर में कंजर्वेटिव नेता चार्ली कर्क की हत्या के बाद दोनों पुरानी दुश्मनी भुलाकर श्रद्धांजलि समारोह में दोनों साथ नजर आए थे। यहां ट्रम्प और मस्क ने हाथ मिलाया था और बातें कीं।
कैमरून में 92 साल के पॉल बिया ने राष्ट्रपति चुनाव जीता, 100 साल की उम्र तक पद पर रह सकते हैं

कैमरून के राष्ट्रपति पॉल बिया ने चुनाव जीतने का दावा किया है। 92 साल के पॉल बिया दुनिया के सबसे उम्रदराज राष्ट्राध्यक्ष हैं। उन्हें करीब 54% वोट मिले। बिया आठवीं बार राष्ट्रपति बनेंगे। कैमरून में राष्ट्रपति का कार्यकाल 7 साल का होता है। अगर उनकी तबीयत ठीक रही तो वे 100 साल तक पद पर रह सकते हैं।
बिया ने 1982 में पदभार संभाला था। तब से उन्होंने सत्ता पर अपनी पकड़ मजबूत बनाए रखी है। उन्होंने 2008 में राष्ट्रपति पद की कार्यकाल सीमा को समाप्त कर दिया था।
कैमरुन में 12 अक्टूबर को चुनाव हुए थे। दो दिन बाद विपक्षी नेता टीचीरोमा ने खुद की जीत का दावा किया था और एक टैली प्रकाशित की थी जिसमें दिखाया गया था कि उन्होंने 54.8% वोट हासिल किए हैं, जबकि बिया को 31.3% मिले हैं।
हालांकि सत्ताधारी कैमरुन पीपुल्स डेमोक्रेटिक मूमवेंट ने उनके दावों को खारिज कर दिया था और चुनाव का पूरा रिजल्ट आने की अपील की थी।
बिया 1960 में फ्रांस से स्वतंत्रता के बाद कैमरून का नेतृत्व करने वाले केवल दूसरे राष्ट्राध्यक्ष हैं। उन्होंने सभी राजनीतिक और सशस्त्र विरोधों को दबाया है। वे सामाजिक उथल-पुथल, आर्थिक असमानता और अलगाववादी हिंसा के बावजूद सत्ता पर बने रहे हैं।
बाइडेन बोले- ट्रम्प लोगों की आवाज दबाकर अपनी ताकत का गलत इस्तेमाल कर रहे

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन ने मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की नीतियों पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि ट्रम्प अभिव्यक्ति की आजादी को दबा रहे हैं और अपनी ताकत का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं।
82 साल के बाइडेन ने बोस्टन में रविवार रात एडवर्ड एम. केनेडी इंस्टीट्यूट से लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड लेने के बाद यह बात कही।
उन्होंने कहा कि अमेरिका में राष्ट्रपति की ताकत सीमित होनी चाहिए। संसद और कोर्ट को अपने तरीके से काम करना चाहिए। लेकिन ट्रम्प की वजह से सरकार का कामकाज लंबे समय से बंद है। इससे ट्रम्प, सरकार को ज्यादा कंट्रोल कर रहे हैं।
बाइडेन ने कहा- ये मुश्किल वक्त है, लेकिन हमें हिम्मत नहीं हारनी चाहिए। हम फिर से सही रास्ता पाएंगे और पहले से ज्यादा मजबूत बनेंगे।
उन्होंने उन लोगों की तारीफ की जो ट्रम्प के खिलाफ खड़े हैं। जैसे कि नौकरी छोड़ने वाले सरकारी कर्मचारी, ट्रम्प की आलोचना करने वाले स्कूल-कॉलेज और हास्य कलाकार। बाइडेन ने कहा कि लेट नाइट शो के लोग अपनी नौकरी जोखिम में डालकर भी सच बोल रहे हैं।
उन्होंने उन रिपब्लिकन नेताओं की भी तारीफ की जो ट्रम्प के खिलाफ बोल रहे हैं। बाइडेन ने कहा कि अमेरिका की कहानी आसान नहीं है। 250 साल से यह मुश्किलों और मौकों के बीच की लड़ाई है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें