सोमवार, 27 अक्टूबर 2025

वर्ल्ड अपडेट्स:ब्रिटेन में भारतीय मूल की युवती से दुष्कर्म, एक आरोपी हिरासत में

 

वर्ल्ड अपडेट्स:ब्रिटेन में भारतीय मूल की युवती से दुष्कर्म, एक आरोपी हिरासत में


ब्रिटेन के वॉलसॉल शहर में 20 साल की भारतीय मूल की एक युवती के साथ दुष्कर्म के मामले में एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने इसे नस्लीय रूप से प्रेरित हमला बताया है।

वेस्ट मिडलैंड्स पुलिस के मुताबिक, शनिवार शाम उन्हें वॉलसॉल के पार्क हॉल इलाके में सड़क पर एक महिला के रोते हुए देखे जाने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचने पर पुलिस को पता चला कि महिला के साथ दुष्कर्म हुआ है।

पुलिस ने बताया कि आरोपी एक गोरा पुरुष है, जिसकी उम्र करीब 30 साल है। उसके बाल छोटे हैं और घटना के वक्त वह काले कपड़े पहने था। जांच का नेतृत्व कर रहे डिटेक्टिव सुपरिंटेंडेंट रोनन टायरर ने कहा, “यह एक बेहद भयावह वारदात है।

हालांकि पुलिस ने पीड़िता की पहचान गुप्त रखी है, लेकिन स्थानीय संगठनों का कहना है कि वह पंजाबी महिला है। सिख फेडरेशन यूके ने कहा कि वॉलसॉल में जिस युवती के साथ नस्लीय दुष्कर्म हुआ है, वह पंजाबी मूल की है।

अंतरराष्ट्रीय मामलों से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें...

ट्रम्प ने मस्क की तारीफ की, कहा- वे बहुत समझदार इंसान, मैं उन्हें पसंद करता हूं

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने टेस्ला के मालिक और अपने पुराने सहयोगी इलॉन मस्क की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि मस्क बहुत अच्छे और काबिल इंसान हैं।

उन्होंने कहा कि इलॉन अच्छे इंसान हैं और बहुत समझदार हैं। वे मुझे पसंद हैं और मुझे लगता है कि मैं हमेशा उन्हें पसंद करूंगा।

ट्रम्प और मस्क दोनों के काफी अच्छे रिश्ते थे, लेकिन जून 2025 में 'वन बिग ब्यूटीफुल बिल' को लेकर झगड़ा हो गया था। मस्क ने ट्रम्प को एहसान फरामोश तक बता दिया था, जिसके बाद ट्रम्प ने उन्हें देश से निकालने की धमकी दी थी।

हालांकि सितंबर में कंजर्वेटिव नेता चार्ली कर्क की हत्या के बाद दोनों पुरानी दुश्मनी भुलाकर श्रद्धांजलि समारोह में दोनों साथ नजर आए थे। यहां ट्रम्प और मस्क ने हाथ मिलाया था और बातें कीं।

कैमरून में 92 साल के पॉल बिया ने राष्ट्रपति चुनाव जीता, 100 साल की उम्र तक पद पर रह सकते हैं

कैमरून के राष्ट्रपति पॉल बिया ने चुनाव जीतने का दावा किया है। 92 साल के पॉल बिया दुनिया के सबसे उम्रदराज राष्ट्राध्यक्ष हैं। उन्हें करीब 54% वोट मिले। बिया आठवीं बार राष्ट्रपति बनेंगे। कैमरून में राष्ट्रपति का कार्यकाल 7 साल का होता है। अगर उनकी तबीयत ठीक रही तो वे 100 साल तक पद पर रह सकते हैं।

बिया ने 1982 में पदभार संभाला था। तब से उन्होंने सत्ता पर अपनी पकड़ मजबूत बनाए रखी है। उन्होंने 2008 में राष्ट्रपति पद की कार्यकाल सीमा को समाप्त कर दिया था।

कैमरुन में 12 अक्टूबर को चुनाव हुए थे। दो दिन बाद विपक्षी नेता टीचीरोमा ने खुद की जीत का दावा किया था और एक टैली प्रकाशित की थी जिसमें दिखाया गया था कि उन्होंने 54.8% वोट हासिल किए हैं, जबकि बिया को 31.3% मिले हैं।

हालांकि सत्ताधारी कैमरुन पीपुल्स डेमोक्रेटिक मूमवेंट ने उनके दावों को खारिज कर दिया था और चुनाव का पूरा रिजल्ट आने की अपील की थी।

बिया 1960 में फ्रांस से स्वतंत्रता के बाद कैमरून का नेतृत्व करने वाले केवल दूसरे राष्ट्राध्यक्ष हैं। उन्होंने सभी राजनीतिक और सशस्त्र विरोधों को दबाया है। वे सामाजिक उथल-पुथल, आर्थिक असमानता और अलगाववादी हिंसा के बावजूद सत्ता पर बने रहे हैं।

बाइडेन बोले- ट्रम्प लोगों की आवाज दबाकर अपनी ताकत का गलत इस्तेमाल कर रहे

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन ने मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की नीतियों पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि ट्रम्प अभिव्यक्ति की आजादी को दबा रहे हैं और अपनी ताकत का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं।

82 साल के बाइडेन ने बोस्टन में रविवार रात एडवर्ड एम. केनेडी इंस्टीट्यूट से लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड लेने के बाद यह बात कही।

उन्होंने कहा कि अमेरिका में राष्ट्रपति की ताकत सीमित होनी चाहिए। संसद और कोर्ट को अपने तरीके से काम करना चाहिए। लेकिन ट्रम्प की वजह से सरकार का कामकाज लंबे समय से बंद है। इससे ट्रम्प, सरकार को ज्यादा कंट्रोल कर रहे हैं।

बाइडेन ने कहा- ये मुश्किल वक्त है, लेकिन हमें हिम्मत नहीं हारनी चाहिए। हम फिर से सही रास्ता पाएंगे और पहले से ज्यादा मजबूत बनेंगे।

उन्होंने उन लोगों की तारीफ की जो ट्रम्प के खिलाफ खड़े हैं। जैसे कि नौकरी छोड़ने वाले सरकारी कर्मचारी, ट्रम्प की आलोचना करने वाले स्कूल-कॉलेज और हास्य कलाकार। बाइडेन ने कहा कि लेट नाइट शो के लोग अपनी नौकरी जोखिम में डालकर भी सच बोल रहे हैं।

उन्होंने उन रिपब्लिकन नेताओं की भी तारीफ की जो ट्रम्प के खिलाफ बोल रहे हैं। बाइडेन ने कहा कि अमेरिका की कहानी आसान नहीं है। 250 साल से यह मुश्किलों और मौकों के बीच की लड़ाई है।

गुरुवार, 23 अक्टूबर 2025

 

श्रीलंका में विपक्षी नेता की गोली मारकर हत्या, हमलावर मौके से फरार


श्रीलंका में बुधवार को एक विपक्षी नेता लसंत विक्रमसेकरा की उनके कार्यालय में गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने बताया कि 38 साल के विक्रमसेकरा वेलिगामा शहर के काउंसिल चेयरमैन थे। वे आज अपने कार्यालय में लोगों से मिल रहे थे। तभी एक बंदूकधारी अंदर घुसा और रिवॉल्वर से कई गोलियां चलाईं।

हमले में कोई और घायल नहीं हुआ। हत्यारा मौके से फरार हो गया। पुलिस ने कहा- हत्यारे को पकड़ने के लिए जांच शुरू हो गई है। अभी यह साफ नहीं है कि हत्या का मकसद क्या था।

विक्रमसेकरा विपक्षी पार्टी समागी जन बलवेगया (SJB) के सदस्य थे। उनकी पार्टी और सत्ताधारी पार्टी के बीच वेलिगामा काउंसिल के कंट्रोल को लेकर सियासी लड़ाई चल रही थी।

श्रीलंका में इस साल हिंसक अपराध बढ़े हैं, जिनमें ज्यादातर ड्रग गिरोहों और संगठित अपराध से जुड़े हैं। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, 100 से ज्यादा गोलीबारी की घटनाओं में कम से कम 50 लोग मारे गए हैं।

यह हत्या पिछले साल राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके की सरकार के सत्ता में आने के बाद किसी राजनेता की पहली हत्या है। उनकी सरकार ने कानून-व्यवस्था बहाल करने का वादा किया था।

अंतरराष्ट्रीय मामलों से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें...

इजराइल बोला- सुरक्षा के लिए अमेरिका के भरोसे नहीं हैं, अपने फैसले खुद करेंगे

इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बुधवार को कहा कि इजराइल अपनी सुरक्षा का फैसला खुद करेगा और वह सिक्योरिटी के लिए अमेरिका के भरोसे नहीं है। उन्होंने यह बात अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के साथ गाजा में युद्धविराम पर चर्चा से पहले कही।

नेतन्याहू ने कहा- हम अमेरिका के संरक्षण में नहीं हैं। इजराइल अपनी सुरक्षा खुद तय करेगा। यह बयान इसलिए दिया गया क्योंकि कुछ लोग चिंता जता रहे थे कि गाजा में अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा बल की तैनाती से इजराइल के हमले रुक सकते हैं।

वेंस ने पत्रकारों से कहा कि शांति लाना मुश्किल है, लेकिन वे उम्मीद से भरे हैं। उन्होंने कहा- हमारा काम हमास को हथियार छोड़ने के लिए मजबूर करना, गाजा का दोबारा निर्माण करना और इजराइल को हमास के खतरे से बचाना है। यह आसान नहीं, लेकिन हम कोशिश कर रहे हैं।

वेंस ने इजराइल के राष्ट्रपति इसहाक हर्जोग से भी मुलाकात की और कहा कि वह शांति को स्थायी बनाने के लिए आशावादी हैं। उन्होंने इजराइली बंधकों के परिवारों से भी बात की।

उनके साथ अमेरिका के मिडिल ईस्ट में विशेष प्रतिनिधि स्टीव विटकॉफ और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के दामाद जेरेड कुशनर भी थे। इजराइल ने बताया कि अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो शुक्रवार को नेतन्याहू से मिलने आएंगे।

बुधवार, 8 अक्टूबर 2025

 

ट्रम्प बोले- शिकागो के मेयर को जेल भेजो, ये इमिग्रेशन अधिकारियों की सुरक्षा में नाकाम


अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने बुधवार को शिकागो के मेयर ब्रैंडन जॉनसन और इलिनॉय के गवर्नर जेबी प्रित्जकर को जेल भेजने की मांग की। ये दोनों विपक्षी पार्टी डेमोक्रेट से जुड़े हैं। ट्रम्प ने इन दोनों पर इमिग्रेशन अधिकारियों (ICE) की सुरक्षा में नाकाम रहने का आरोप लगाया।

ट्रम्प की यह बयान ऐसे समय पर आया है जब उनका प्रशासन लोकल और स्टेट अधिकारियों के विरोध के बावजूद, शिकागो में नेशनल गार्ड्स की तैनाती कर रहा है।

ट्रम्प ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा कि शिकागो के मेयर को ICE अधिकारियों की सुरक्षा में नाकाम रहने के लिए जेल में होना चाहिए और गवर्नर प्रित्जकर को भी।

गवर्नर प्रित्जकर, मेयर जॉनसन और अन्य डेमोक्रेटिक नेताओं ने शिकागो में नेशनल गार्ड्स की तैनाती पर आपत्ति जताई है।

ट्रम्प ने रविवार को इलिनॉय राज्य के शिकागो में बढ़ते अपराध और प्रदर्शनों को देखते हुए 300 नेशनल गार्ड्स तैनात किए थे। इसके बाद इन गार्ड्स और प्रदर्शनकारियों में झड़प हो गई।

व्हाइट हाउस की प्रवक्ता अबिगेल जैक्सन ने कहा- ट्रम्प शहरों में गड़बड़ी को रोकना चाहते हैं। ये सैनिक हमारे अधिकारियों और सामान की रक्षा करेंगे। अब तक 1000 से ज्यादा प्रदर्शनकारी गिरफ्तार किए गए हैं।

यह कार्रवाई होमलैंड सिक्योरिटी डिपार्टमेंट (DHS) के ऑपरेशन मिडवे ब्लिट्ज के तहत की जा रही है। इसे सितंबर 2025 में शुरू किया गया था। इसके तहत अपराधियों और अवैध अप्रवासियों को गिरफ्तार किया जा रहा है।

अंतरराष्ट्रीय मामलों से जुड़ीं ये खबरें भी पढ़ें...

पाकिस्तान ने जाफर एक्सप्रेस पर हुए हमलों के लिए भारत को जिम्मेदार बताया

पाकिस्तान के रेलवे मंत्री हनीफ अब्बासी ने मंगलवार को सिंध प्रांत में रेलवे ट्रैक पर हुए विस्फोट के लिए भारत को जिम्मेदार ठहराया।

इस दौरान उन्होंने कहा कि चार दिनों के संघर्ष में भारत अपनी हार को पचा नहीं पाया और अब पाकिस्तान के इन्फ्रास्ट्रक्चर को निशाना बनाने के लिए हथियारों का इस्तेमाल कर रहा है।

दरअसल पाकिस्तान के सिंध प्रांत में मंगलवार की सुबह एक धमाका हुआ था, जिससे रेलवे ट्रैक क्षतिग्रस्त हो गया और इस वजह से जाफर एक्सप्रेस पटरी से उतर गई थी। यह ट्रेन पेशावर से क्वेटा की ओर जा रही थी। हालांकि हमले में कोई मौत नहीं हुई, लेकिन 7 यात्री घायल हो गए।

डॉन अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, अब्बासी ने कहा जाफर एक्सप्रेस को बार-बार निशाना बनाने वाले आतंकवादी दरअसल भारत के छिपे हुए सैनिक हैं, जो भारत को मिली हार पचाने और सहने को तैयार नहीं है।

इसके साथ ही कहा कि ऐसे हमलों से रेलवे सेवाएं बंद नहीं होंगी, ट्रेनें चलती रहेंगी। सिंध के मुख्यमंत्री मुराद अली शाह ने घटना की निंदा की है और पुलिस प्रमुख से पूरी जांच रिपोर्ट की मांग की है।

म्यांमार सेना ने पैराग्लाइडर से निहत्थे प्रदर्शनकारियों पर बम गिराए, 40 की मौत

म्यांमार की सैन्य सरकार ने सोमवार को शांतिपूर्ण प्रदर्शन भी कर रहे 100-200 लोगों पर मोटर पैराग्लाइडर (पैरामोटर) से 2 बम गिराए गए। इस हमले में 40 लोग मारे गए, जिनमें बच्चे भी शामिल हैं। जबकि 80 से ज्यादा लोग घायल हो गए।

कई शव इतने खराब हो गए कि उनकी पहचान करना मुश्किल है। ये लोग दिसंबर में होने वाले चुनाव और जेल में बंद नेता आंग सान सू की की रिहाई की मांग कर रहे थे।

आंग सान सू की निर्वासित लोकतांत्रिक सरकार (NUG) ने कहा कि ना ने शांतिपूर्ण प्रदर्शन को रोकने के लिए यह हमला किया। वहीं, लोकल पीपुल्स डिफेंस फोर्स (PDF) ने बताया कि उन्हें हवाई हमले की आशंका थी, लेकिन पैरामोटर जल्दी आ गया, जिससे लोग भाग नहीं सके।

एमनेस्टी इंटरनेशनल ने इस हमले को "बेहद डरावना" बताया और दुनिया के देशों से अपनी कहा कि वे म्यांमार के नागरिकों की सुरक्षा के लिए आगे आएं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, म्यांमार की सेना के पास विमान और हेलिकॉप्टर कम हैं, इसलिए वे अब पैरामोटर से बम गिरा रहे हैं।

ट्रम्प से टकराने वाली जज के घर में आग, पति-बेटा झुलसा

अमेरिका के साउथ कैरोलाइना की जज डायने गुडस्टीन के घर में लगी भीषण आग का रहस्य गहराता जा रहा है। इस आग में 69 वर्षीय जज गुडस्टीन के पति और पूर्व डेमोक्रेट सीनेटर आर्नोल्ड गुडस्टीन व बेटे को गंभीर चोटें आईं। उस खुद जज डायने वक्त घर के बाहर अपने कुत्तों को टहला रही थीं। यह वही जज हैं जिन्हें हाल ही में ट्रम्प प्रशासन के खिलाफ फैसले के बाद लगातार मौत की धमकियां मिल रही थीं।

साउथ कैरोलाइना प्रांत के मुख्य न्यायाधीश जॉन किट्रेड्ज ने आग को ‘विस्फोट से शुरू हुई’ बताया। वहीं, राज्य की जांच एजेंसी एसएलईडी के प्रमुख मार्क कील ने कहा है कि ‘अभी कोई सबूत नहीं मिला कि आग जानबूझकर लगाई गई थी।’

जज गुडस्टीन ने 2 सितंबर 2025 को एक महत्वपूर्ण आदेश जारी कर साउथ कैरोलाइना इलेक्शन कमीशन को ट्रम्प प्रशासन के न्याय विभाग को वोटर डेटा सौंपने से रोक दिया था। ट्रम्प प्रशासन का दावा था कि यह कदम “गैर-नागरिक मतदाता पंजीकरण’ रोकने के लिए है। गुडस्टीन ने सुनवाई में कहा था कि “फेडरल सरकार राज्य की संप्रभुता में दखल नहीं दे सकती।’

कैलिफोर्निया ने दिवाली को स्टेट हॉलिडे घोषित किया, लोग बोले- काम की चिंता किए बिना दीये जला सकेंगे

कैलिफोर्निया ने दिवाली को अपने आधिकारिक राज्य अवकाशों की सूची में शामिल कर लिया है। गवर्नर गैविन न्यूजम ने असेंबली बिल 268 पर हस्ताक्षर कर इसे कानून बना दिया। अब राज्य के सरकारी कर्मचारी, पब्लिक स्कूल और कम्युनिटी कॉलेज दिवाली के दिन छुट्टी मना सकेंगे।

इस बिल को असेंबली मेंबर आशी कालरा ने पेश किया था, जो कैलिफोर्निया विधानसभा में चुने जाने वाले पहले भारतीय-अमेरिकी हैं। इस कानून का समर्थन असेंबली मेंबर दर्शना पटेल ने भी किया। बिल को दोनों पार्टियों से व्यापक समर्थन मिला।

अब राज्य के कर्मचारी दिवाली पर पेड हॉलिडे लेकर त्योहार मना सकेंगे। बिल पास होने और 6 अक्टूबर को गवर्नर के हस्ताक्षर के बाद पूरे कैलिफोर्निया में भारतीय-अमेरिकी समुदायों ने जश्न मनाया।

‘कोएलिशन ऑफ हिंदूज ऑफ नॉर्थ अमेरिका’ जैसी संस्थाओं ने इसे लंबे समय से प्रतीक्षित कदम बताया। सिलिकॉन वैली के उद्यमी और राष्ट्रपति बाइडन के पूर्व सलाहकार अजय भुटोरिया ने कहा- अब परिवार बिना काम या डेडलाइन की चिंता किए दीये जला सकेंगे, रंगोली बना सकेंगे और त्योहार मना सकेंगे।

उन्होंने यह भी कहा कि यह फैसला केवल एक त्योहार की मान्यता नहीं है, बल्कि भारतीय समुदाय की उस सांस्कृतिक और सामाजिक विरासत का सम्मान है, जिसने कैलिफोर्निया की पहचान को और समृद्ध किया है।

कैलिफोर्निया अब वेस्ट कोस्ट का पहला राज्य बन गया है जिसने दिवाली को आधिकारिक छुट्टी घोषित किया है। इससे पहले पेंसिल्वेनिया और कनेक्टिकट जैसे राज्यों ने भी ऐसा कदम उठाया था।

ब्रिटिश PM 100 लोगों के डेलिगेशन के साथ भारत पहुंचे: मुंबई में मोदी से मिलेंगे स्टार्मर; दोनों ग्लोबल फिनटेक फेस्ट में शामिल होंगे

ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर 2 दिन के दौरे पर आज सुबह मुंबई पहुंचे हैं। प्रधानमंत्री बनने के बाद यह यह उनका पहला भारत दौरा है। उनके साथ व्यापार, संस्कृति और दूसरे क्षेत्रों के 100 से अधिक लोगों का एक प्रतिनिधिमंडल भी आया है।

ट्रम्प बोले- मैंने 9/11 हमले से पहले ओसामा के बारे में चेतावनी दी थी, किसी ने मेरी बात नहीं सुनी

 

ट्रम्प बोले- मैंने 9/11 हमले से पहले ओसामा के बारे में चेतावनी दी थी, किसी ने मेरी बात नहीं सुनी

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने रविवार को दावा किया कि उन्होंने 11 सितंबर 2001 के हमलों से एक साल पहले अल-कायदा के आतंकी ओसामा बिन लादेन के बारे में चेतावनी दी थी। ट्रम्प ने कहा कि अगर उनकी बात मान ली होती, तो 9/11 का हमला रोका जा सकता था।

वर्जीनिया के नॉरफॉक में अमेरिकी नौसेना के 250वीं वर्षगांठ पर ट्रम्प ने कहा- मैंने एक साल पहले ओसामा बिन लादेन के बारे में लिखा था। मैंने कहा था कि उस नजर रखनी होगी।

ट्रम्प ने साल 2000 में अपनी किताब 'द अमेरिका वी डिजर्व' में बिन लादेन को अमेरिका के लिए खतरा बताया था, लेकिन उन्होंने 9/11 हमले की भविष्यवाणी नहीं की थी।

ट्रम्प ने कहा- किसी ने मेरी बात नहीं सुनी। एक साल बाद बिन लादेन ने वर्ल्ड ट्रेड सेंटर उड़ा दिया। मुझे इसका थोड़ा क्रेडिट लेना होगा, क्योंकि कोई और मुझे यह नहीं देगा। उन्होंने यह भी कहा कि फर्जी खबरें उनके इस दावे को सच नहीं मानेंगी।

11 सितंबर 2001 को अल-कायदा के आतंकियों ने चार विमानों को हाईजैक करके उन्हें न्यूयॉर्क के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर, पेंटागन, और पेनसिलवेनिया के एक मैदान में क्रैश करा दिया था। इस हमले में लगभग 3,000 लोग मारे गए थे, जो अमेरिका की जमीन पर सबसे बड़ा आतंकी हमला था।

ट्रम्प ने अपनी स्पीच में अमेरिकी नौसेना सील्स की तारीफ की। उन्होंने कहा- इतिहास कभी नहीं भूलेगा कि नौसेना के सील्स ने पाकिस्तान में बिन लादेन के ठिकाने पर हमला किया और उसे गोली मार दी।

अंतरराष्ट्रीय मामलों से जुड़ीं ये खबरें भी पढ़ें...

ट्रम्प ने नेतन्याहू को फटकारा, कहा- तुम हमेशा इतने नकारात्मक क्यों रहते हो

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने इजराइली प्रधानमंत्री नेतन्याहू को फोन पर फटकार लगाई है। दरअसल, हमास ने गाजा युद्ध खत्म करने के लिए ट्रम्प के 20-सूत्री प्लान को आंशिक तौर पर स्वीकार किया है। ट्रम्प ने इसे पॉजिटिव बताया, लेकिन नेतन्याहू ने कहा कि यह कोई बड़ी बात नहीं।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस पर गुस्से में ट्रम्प ने कहा- मुझे नहीं पता तुम हमेशा इतने नकारात्मक क्यों रहते हो। यह जीत है, इसे स्वीकार कर लो।

एक सोशल मीडिया पोस्ट में ट्रम्प ने कहा कि इस वीकेंड पर हमास और दुनिया के कई देशों से बहुत अच्छी बातचीत हुई। इस बातचीत का मकसद गाजा युद्ध खत्म करना, बंधकों को छुड़ाना और मिडिल ईस्ट में शांति लाना है।

ट्रम्प ने कहा- बेहतर तरीके से बातचीत हो रही है। मैं इस पुराने झगड़े पर नजर रखूंगा। समय बहुत कीमती है, नहीं तो बहुत नुकसान होगा, जो कोई नहीं चाहता।

ट्रम्प का 20-सूत्री प्लान 29 सितंबर पेश किया गया था। इसका मकसद बंधकों को छुड़ाना, गाजा में लड़ाई रोकना और मिडिल ईस्ट में शांति लाना है।

अमेरिका के पिट्सबर्ग में भारतीय मूल के शख्स की गोली मारकर हत्या, हमलावर से पूछा था- क्या तुम ठीक हो

अमेरिका के पिट्सबर्ग में एक भारतीय मूल के शख्स राकेश एहागाबन (50) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। शख्स एक मोटल का मालिक था। घटना शुक्रवार दोपहर की है।

स्थानीय मीडिया के मुताबिक, मोटल के पार्किंग लॉट में एक विवाद हुआ था, जिसके बाद हंगामा शुरू हुआ। इसे सुनकर राकेश बाहर आया।

पुलिस के मुताबिक, राकेश दो लोगों के बीच झगड़ा सुलझाने की कोशिश कर रहे थे, तभी 37 साल के स्टैनली यूजीन वेस्ट ने राकेश को सिर में गोली मार दी।

जब वेस्ट का झगड़ा हुआ तब राकेश उसके पास गए और पूछा कि क्या तुम ठीक हो, दोस्त? इसके तुरंत बाद वेस्ट ने राकेश के सिर में गोली मार दी। राकेश घटना स्थल पर ही मृत पाए गए। घटना से पहले, वेस्ट ने मोटल के बाहर एक महिला को गोली मारी थी।

पुलिस ने बताया कि हमलावर पर हत्या, हत्या का प्रयास और दूसरे व्यक्ति की जान को खतरे में डालने के आरोप लगाए गए हैं। शिकायत में कहा गया है कि मोटल मालिक की हत्या के बाद वेस्ट बड़ी बेपरवाही से पास खड़ी एक U-Haul वैन तक गया और गाड़ी चलाकर वहां से निकल गया।

बाद में पुलिस ने उसका पीछा किया। इस दौरान वेस्ट ने पुलिस पर गोली चलाई, जिससे एक पिट्सबर्ग डिटेक्टिव के पैर में चोट लगी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में वेस्ट को कई बार गोली मारी और उसे घायल किया। पुलिस को अब तक गोलीबारी के पीछे कोई साफ मकसद का पता नहीं चला है।

इंडोनेशिया में सौ साल पुरानी स्कूल की इमारत गिरने से 49 बच्चों की मौत, 14 छात्र लापता

इंडोनेशिया में पिछले हफ्ते एक इस्लामिक बोर्डिंग स्कूल की इमारत गिरने की घटना में मरने वाले बच्चों की संख्या बढ़कर 49 हो गई है। राहत कर्मियों ने शनिवार और रविवार को मलबे से 35 और शव निकाले। अब भी 14 छात्र लापता बताए जा रहे हैं।

यह हादसा 29 सितंबर को जावा द्वीप के सिदोआर्जो इलाके में स्थित सौ साल पुराने स्कूल में हुआ था। जब इमारत गिरी, तब सैकड़ों छात्र अंदर मौजूद थे। ज्यादातर छात्र 12 से 19 साल के बीच के थे। केवल एक छात्र बिना चोट के बच पाया।

97 छात्रों को हल्की चोटें आईं और उन्हें इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई, जबकि 6 गंभीर रूप से घायल हैं और अस्पताल में भर्ती हैं। पुलिस के मुताबिक, स्कूल की दो मंजिला बिना अनुमति के बनाई जा रही थीं। इसी वजह से ढांचा कमजोर पड़ गया और पूरी इमारत गिर गई।

निर्माण विशेषज्ञ मूजी इरमावन ने बताया कि कॉन्क्रीट डालते समय इमारत का ढांचा वजन नहीं झेल पाया, क्योंकि निर्माण मानकों का पालन नहीं किया गया था। उन्होंने यह भी कहा कि निर्माण कार्य चलने के दौरान छात्रों को इमारत में नहीं होना चाहिए था।

मंगलवार, 7 अक्टूबर 2025

वर्ल्ड अपडेट्स:लश्कर आतंकी सैफुल्लाह कसूरी की भारत को धमकी, आसिम मुनीर से कहा- मोदी को सबक सिखाओ

 

वर्ल्ड अपडेट्स:लश्कर आतंकी सैफुल्लाह कसूरी की भारत को धमकी, आसिम मुनीर से कहा- मोदी को सबक सिखाओ

लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के आतंकी और पहलगाम हमले के मास्टरमाइंड सैफुल्लाह कसूरी ने एक वीडियो में भारत और पीएम मोदी को धमकी दी है। कसूरी ने पाकिस्तान के आर्मी चीफ आसीम मुनीर को से कहा कि वह पीएम मोदी को 10 मई 2025 की तरह सबक सिखाएं।

कसूरी ने पाकिस्तान में हाल ही में आई बाढ़ के लिए भारत को जिम्मेदार ठहराया है। सैफुल्लाह कसूरी LeT संस्थापक हाफिज सईद का करीबी है।

इससे पहले 17 सितंबर को कसूरी ने टेलीग्राम पर वीडियो जारी कर भारत और पीएम मोदी को अंजाम भुगतने की धमकी दी थी।

वीडियो में, कसूरी ने चेतावनी दी कि जम्मू-कश्मीर में भारतीय बांधों, नदियों और इलाकों पर कब्जा करने की कोशिशें की जाएगी।

कसूरी ने खुलासा किया कि पाकिस्तान सरकार और सेना आतंकवादी संगठन को मुरीदके में अपना मुख्यालय फिर से बनाने के लिए धन मुहैया करा रही है, जिसे ऑपरेशन सिंदूर के दौरान तबाह कर दिया गया था।

अंतरराष्ट्रीय मामलों से जुड़ीं ये खबरें भी पढ़ें...

अल्बानिया में सुनवाई के दौरान जज की गोली मारकर हत्या, आरोपी ने केस हारने के डर से हमला किया

यूरोपीय देश अल्बानिया के तिराना शहर में एक जज की कोर्ट में गोली मार कर हत्या कर दी गई। यह हमला प्रॉपर्टी के झगड़े के केस के दौरान हुआ। दो अन्य लोग भी घायल हुए, लेकिन उनकी हालत खतरे से बाहर है।

पुलिस ने 30 साल के हमलावर को पकड़ लिया, जिसका नाम एल्विस श्केम्बी है। उसने केस हारने के डर से गोली चलाई। हमलावर के चाचा और कोर्ट के गार्ड को भी हिरासत में लिया गया है।

अल्बानिया के प्रधानमंत्री एडी रामा ने जज के परिवार के प्रति दुख जताया और हमलावर को सख्त सजा देने की बात कही। उन्होंने कोर्ट की सुरक्षा बढ़ाने और अवैध हथियारों पर रोक लगाने की मांग की।

विपक्षी नेता साली बेरिशा ने कहा कि 35 साल में पहली बार कोई जज अपने काम के दौरान मारा गया, और इसे गंभीरता से सोचना चाहिए।

अल्बानिया के सरकारी वकील ओल्सियन चेला ने कहा कि जजों की सुरक्षा को हर तरह से बढ़ाना होगा, क्योंकि यह हमला पूरे जस्टिस सिस्टम पर चोट है।

पीएम मोदी ने पुतिन को जन्मदिन पर फोन करके बधाई दी, भारत आने का न्योता भी दिया

पीएम मोदी ने मंगलवार को रूसी राष्ट्रपति पुतिन को उनके 73वें जन्मदिन पर फोन करके बधाई दी। उन्होंने पुतिन को अच्छी सेहत और कामयाबी की शुभकामनाएं दीं। दोनों नेताओं ने भारत-रूस की दोस्ती को और मजबूत करने की बात की। मोदी ने पुतिन को भारत आने का न्योता दिया, जहां वे एक बड़ी बैठक में हिस्सा लेंगे।

पुतिन इस साल दिसंबर में भारत आएंगे। यह यात्रा ऐसे समय पर हो रही है जब भारत और रूस अपनी साझेदारी को और मजबूत कर रहे हैं, जबकि अमेरिका भारत पर रूस से तेल खरीदने की वजह से आर्थिक दबाव बढ़ा रहा है।

पुतिन ने आखिरी बार 06 दिसंबर 2021 में भारत की यात्रा की थी। तब वे सिर्फ 4 घंटे के लिए भारत आए थे। इस दौरान भारत और रूस के बीच 28 समझौते पर दस्तखत हुए थे। इसमें मिलिट्री और तकनीकी समझौते थे।

PM मोदी ने साल 2024 में दो बार रूस की यात्रा की थी। वे BRICS समिट के लिए 22 अक्टूबर को रूस गए थे। इससे पहले जुलाई में भी मोदी ने दो दिन का रूस दौरा किया था। तब उन्होंने पुतिन को भारत आने का न्योता दिया था।

बलूचिस्तान बॉर्डर के पास जाफर एक्सप्रेस पर हमला, 7 घायल; 6 डिब्बे पटरी से उतरे

पाकिस्तान में सिंध और बलूचिस्तान की सीमा के पास सुल्तानकोट इलाके में मंगलवार को जाफर एक्सप्रेस ट्रेन पर हमला किया गया। इस हमले में 7 लोग घायल हो गए। यह ट्रेन क्वेटा जा रही थी, तभी पटरियों पर लगाए गए विस्फोटक में धमाका हुआ।

धमाके की वजह से ट्रेन के 6 डिब्बे पटरी से उतर गए। बलूच रिपब्लिकन गार्ड्स (BRG) ने रिमोट कंट्रोल से किए गए इस IED हमले की ज़िम्मेदारी ली है। इस विस्फोट में ट्रेन में सवार पाकिस्तानी सेना के जवानों को निशाना बनाया गया था।

BRG ने कहा कि बलूचिस्तान की आजeदी मिलने तक ऐसे हमले जारी रहेंगे। अधिकारियों ने पुष्टि की है कि घटना के समय ट्रेन में 270 लोग सवार थे। यह उसी इलाके में मात्र 10 घंटों के भीतर हुआ दूसरा विस्फोट है।

बचाव दल और सुरक्षा बल मौके पर पहुंचकर राहत कार्य कर रहे हैं, घायलों का इलाज किया जा रहा है और अधिकारी हमले की जांच में जुटे हैं।

जाफर एक्सप्रेस को इससे पहले भी कई बार निशाना बनाया जा चुका है। मार्च 2025 में बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) के उग्रवादियों ने बोलान पास में जाफर एक्सप्रेस को हाईजैक कर लिया था। उन्होंने 400 से ज्यादा यात्रियों को बंधक बना

मलेशिया के सरकारी प्रोग्राम में शराब परोसी गई, विपक्षी पार्टियों ने इस्तीफा मांगा

मलेशिया में एक सरकारी कार्यक्रम ग्लोबल ट्रैवल मीट 2025 में डिनर के दौरान शराब परोसे जाने को लेकर बड़ा विवाद शुरू हो गया है। इसमें मुस्लिम मेहमान भी मौजूद थे, ऐसे में लोग इससे बेहद नाराज हैं।

इस कार्यक्रम को पर्यटन मंत्री तियोंग किंग सिंग ने मंजूरी दी थी इसलिए विपक्षी पार्टियां उनसे इस्तीफा मांग रही है। मलेशिया में सरकारी आयोजनों में शराब पीना सख्त रूप से मना है।

जब विवाद बढ़ा, तो मंत्री तियोंग ने सफाई दी कि सरकार का इस आयोजन से कोई लेना-देना नहीं था। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम को कुछ बिजनेसमैन ने फंडिंग किया था।

इस विवाद ने प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम की सरकार के सामने फिर से सांस्कृतिक और धार्मिक तनाव का मुद्दा खड़ा कर दिया है। पिछले कुछ सालों में मलेशिया में कट्टरपंथ बढ़ता जा रहा है।

मलेशिया की लगभग 3.4 करोड़ की आबादी में करीब 60 प्रतिशत लोग मलय-मुस्लिम हैं। इस बीच मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम ने पर्यटन, कला और संस्कृति मंत्री तियोंग किंग सिंग और उनके मंत्रालय को कड़ी चेतावनी दी है। उन्होंने साफ कहा कि ऐसा दोबारा नहीं होना चाहिए।

इजराइल ने 170 कार्यकर्ताओं को ग्रीस और स्लोवाकिया निर्वासित किया, ग्रेटा थनबर्ग भी शामिल

इजराइल ने सोमवार को गाजा जाने वाली ग्लोबल सुमुद फ्लोटिला के 170 कार्यकर्ताओं को ग्रीस और स्लोवाकिया निर्वासित कर दिया है। इनमें स्वीडिश पर्यावरण कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग भी शामिल है।

विदेश मंत्रालय के अनुसार, ये कार्यकर्ता ग्रीस, इटली, फ्रांस, आयरलैंड, स्वीडन, जर्मनी, ब्रिटेन, अमेरिका और अन्य देशों से थे। मंत्रालय ने एक तस्वीरें साझा कीं है, जिनमें थनबर्ग और अन्य लोग दक्षिणी इजराइल के रेमन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर जेल की ग्रे वर्दी और सफेद टी-शर्ट में दिखे।

अब तक 341 कार्यकर्ताओं को निर्वासित किया जा चुका है, जबकि 138 अभी बाकी हैं। वहीं, 6 अक्टूबर को एथेंस हवाई अड्डे पर कार्यकर्ताओं ने थनबर्ग का स्वागत करने के लिए फिलिस्तीनी झंडा लहराया और फिलिस्तीन के लिए आजादी के नारे लगाए।

थनबर्ग ने इसे इजराइल की अवैध और अमानवीय नाकाबंदी तोड़ने की सबसे बड़ी कोशिश बताया और इसे शर्मनाक करार देते हुए इजराइल पर फिलिस्तीनियों के नरसंहार का आरोप लगाया।

इजराइल ने नरसंहार के आरोपों को खारिज किया और कहा कि वह नागरिकों को नुकसान से बचाने की पूरी कोशिश करता है। इजराइल का कहना है कि गाजा की नाकाबंदी हमास को हथियारों की आपूर्ति रोकने के लिए है।

थनबर्ग और अन्य कार्यकर्ताओं ने इजराइली हिरासत में दुर्व्यवहार की शिकायत की। स्पेनिश कार्यकर्ताओं ने दावा किया कि उन्हें पीटा गया और अपमानित किया गया।

ट्रम्प ने अमेरिका में आने वाले ट्रकों पर 25% एक्स्ट्रा टैरिफ लगाने की घोषणा की, 1 नवंबर से लागू होगा

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने सोमवार को मीडियम और हैवी ट्रकों पर 25% एक्स्ट्रा टैरिफ लगाने की घोषणा की है। ये 1 नवंबर से लागू होगा। पहले यह शुल्क 1 अक्टूबर से लागू होने वाला था, लेकिन अब इसे एक महीने टाल दिया गया है।

ट्रम्प ने अपने ट्रुथ सोशल अकाउंट पर लिखा, '1 नवंबर 2025 से, दूसरे देशों से अमेरिका आने वाले सभी मध्यम और भारी वाहन ट्रकों पर 25% शुल्क लगेगा।' अमेरिका में ज्यादातर ट्रक पड़ोसी देश कनाडा और मेक्सिको से आते हैं, जहां पहले से ही व्यापार समझौता है।

अमेरिकी वाणिज्य विभाग के अनुसार, पिछले साल अमेरिका ने 2 लाख 45 हजार 764 मध्यम और भारी वाहन ट्रक खरीदे, जिनमें से अधिकांश कनाडा और मेक्सिको से आए। इनकी कुल कीमत 201 अरब डॉलर रही, जिसमें कनाडा से 45 अरब और मेक्सिको से 156 अरब डॉलर का योगदान था।

अमेरिकी ऑटोमोबाइल बाजार में ये ट्रक कुल वाहनों के सिर्फ 5% हिस्से के हैं। लेकिन एसएंडपी ग्लोबल की रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तरी अमेरिका में इनकी मांग का लगभग 80% अमेरिका ही पूरा करता है।

इन ट्रकों को वजन के आधार पर बांटा जाता है। मध्यम ट्रक का वजन 14,000 से 33,000 पाउंड के बीच होता है, जबकि 33,000 पाउंड से ज्यादा वजन वाले को भारी ट्रक कहा जाता है। अमेरिका में ये मुख्य रूप से लॉजिस्टिक्स (माल ढुलाई), निर्माण कार्य और कचरा प्रबंधन के लिए इस्तेमाल होते हैं।

पाकिस्तान ने अमेरिका को खनिजों की पहली खेप भेजी:इमरान खान की पार्टी विरोध में, कहा- सीक्रेट सौदे से देश के हालत बिगड़ेंगे

पाकिस्तान ने पहली बार अमेरिका को दुर्लभ खनिजों की छोटी खेप भेजी है। ये खनिज पिछले महीने अमेरिकी कंपनी यूएस स्ट्रैटेजिक मेटल्स (USSM) के साथ हुए 50 करोड़ डॉलर के सौदे के तहत भेजे गए। हालांकि इन्हें भेजने की टाइमिंग नहीं पता चल पाई है।

इस सौदे का मकसद पाकिस्तान में खनिजों की खोज और प्रोसेसिंग के लिए कारखाने बनाना है। ये नमूने पाकिस्तानी सेना की ब्रांच फ्रंटियर वर्क्स ऑर्गेनाइजेशन (FWO) की मदद से तैयार किए गए।

USSM ने इसे पाकिस्तान और अमेरिका के बीच दोस्ती का बड़ा कदम बताया। कंपनी का कहना है कि यह समझौता खनिजों की खोज से लेकर प्रोसेसिंग तक सब कुछ कवर करता है। 

UN में भारत बोला-पाकिस्तान अपने लोगों पर बम गिराता है:जिनकी सेना 4 लाख महिलाओं से रेप करे, उन्हें दूसरों को सिखाने का हक नहीं

भारत ने मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में कश्मीर को लेकर झूठे प्रचार करने पर पाकिस्तान की कड़ी आलोचना की। ओपन डिबेट के दौरान संयुक्त राष्ट्र में भारत के राजदूत पर्वतनेनी हरीश ने कहा, 'पाकिस्तान एक ऐसा देश है जो अपने ही लोगों पर बम गिराता है और नरसंहार करता है।'